Deoghar News : रंगदारी नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला, सोने की चेन व नकदी की लूट

नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले में मंगलवार की देर रात एक युवक पर रंगदारी नहीं देने को लेकर घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया. घटना में हनुमान टिकरी निवासी निखिल कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ASHISH KUNDAN | November 13, 2025 7:14 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले में मंगलवार की देर रात एक युवक पर रंगदारी नहीं देने को लेकर घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया. घटना में हनुमान टिकरी निवासी निखिल कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित ने नगर थाना में दो नामजद सहित छह से आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी संख्या 511/2025 के तहत मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. दर्ज मामले में पीड़ित निखिल कश्यप ने बताया है कि वह रात करीब 2:30 बजे अपनी बहन को जसीडीह स्टेशन छोड़कर लौट रहा था. इसी दौरान कृष्णापुरी दुर्गा मंदिर के पास पहले से घात लगाये बैठे सात-आठ लोगों ने उसकी स्कूटी रोक ली. आरोप है कि प्रियांशु सिंह और उसके भाई श्रीयांसु सिंह ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और रंगदारी की मांग की. जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी. आरोप है कि प्रियांशु ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. आरोपितों द्वारा गले से दो भर की सोने की चेन, पांच ग्राम की सोने की अंगूठी और जेब में रखे 6000 रुपये लूटने का आरोप लगाया गया है. घटना को देखकर जब स्थानीय युवक पीयूष राज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपितों ने उसे भी धमकाकर भगा दिया. पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपित पहले से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हाइलाइट्स देवघर नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले में घात लगाकर दिया गया घटना को अंजाम पिस्टल के बट से सिर पर वार कर किया लहूलुहान, एफआईआर दर्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है