Deoghar News : सहायक आचार्य नियुक्ति काउंसेलिंग, डीसी ने पारदर्शिता पर दिया जोर
गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में सहायक आचार्य (6-8 वर्ग-भाषा) नियुक्ति के लिए चल रही जिला स्तरीय काउंसेलिंग का निरीक्षण किया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में सहायक आचार्य (6-8 वर्ग-भाषा) नियुक्ति के लिए चल रही जिला स्तरीय काउंसेलिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार की नियमावली और विज्ञापन में दिए मानदंडों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. डीसी ने हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया और अभ्यर्थियों की सुविधा पर बल दिया. दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र जारी कर संबंधित विद्यालयों में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरी की जायेगी. 48 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का हुआ सत्यापन 48 सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गयी है. इसमें उनके सभी मूल प्रमाण-पत्रों और दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियों का सत्यापन किया गया. दस्तावेज अलग-अलग फोल्डरों में क्रमवार सुरक्षित किये जा रहे हैं, जिन पर अभ्यर्थी का नाम, अनुक्रमांक, विषय, पिता का नाम और श्रेणी अंकित है. यदि किसी दस्तावेज में त्रुटि पाई जाती है तो मौके पर सुधार का अवसर दिया जायेगा. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएमएफटी टीम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
