Deoghar news : मोंथा से प्रभावित किसानों का कृषक मित्र करेंगे सत्यापन : सीओ

सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने प्रखंड के बीइओ,बीटीएम, एटीएम, राजस्व कर्मचारी व कृषक मित्रों के साथ बैठक कर किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की. वही मोंथा से प्रभावित किसानों का सही तरीके सत्यापन करने को कहा.

By MITHILESH SINHA | November 20, 2025 8:31 PM

सारठ . प्रखंड सभागार में गुरुवार को सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने प्रखंड के बीइओ,बीटीएम, एटीएम, राजस्व कर्मचारी व कृषक मित्रों के साथ बैठक कर किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की. सीओ ने बैठक में राजस्व कर्मचारियों व किसान मित्रों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किसानों के आवेदनों की छंटनी कर उसकी स्थलीय जांच करते हुए त्रुटिपूर्ण फॉर्म को सुधार कर कार्यालय में जमा कराये. कहा कि बीते दिनों मोंथा चक्रवात व अन्य बीमारियों के कारण किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर सरकार द्वारा किसानों को आपदा राहत कोष से मुवावजा के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन लिया जा रहा है. कार्यालय को कई आवेदन त्रुटि वाले मिले हैं.

संबंधित राजस्व कर्मचारी की देखरेख में कृषक मित्रों के माध्यम से आवेदनों की जांच पड़ताल करते हुए उसे त्रुटिरहित कर पूर्ण रूप से से भरकर अंचल कार्यालय में जमा कराने को कहा. ताकि किसानों को हुए नुकसान का सही आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजा जा सके. बैठक में बीएओ शशांक शेखर ने कहा कि बीते दिनों बीमारी व चक्रवात की वजह से किसानों को हुई क्षति को लेकर सभी बीमित किसानों को जिनका 33% से अधिक नुकसान हुआ है उन्हें निर्धारित दर के तहत मुवावजा दिया जायेगा. लेकिन इस चक्रवात में गैर बीमित किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार द्वारा तीन हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जायेगा. किसानों से ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है, जिसे एटीएम व विभागीय कर्मियों व किसान मित्रों के माध्यम से जांच पड़ताल कर अंचल कार्यालय को सुपुर्द किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से सीआई अक्षय कुमार सिन्हा, कर्मचारी रंजीत झा, इंजॉय होरो, त्रिलोचन पासवान ,एटीएम गौतम कुमार, कृषक मित्र हेमकांत झा, बमभोला मंडल, नशीम अख्तर, अमिताभ सोरेन, रंजीत मंडल, संतोष भोक्ता, भैरो सिंह, अमित सिंह समेत अन्य कृषक मित्र मौजूद थे.

हाइलाइट्स

॰मोंथा चक्रवात में हुई क्षति के आवेदनों को भी देखेंगे कृषक मित्र ॰सीओ ने सभी कृषक मित्रों को प्राप्त आवेदनों की जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा

॰गैर बीमित किसानों की तीन हजार प्रति एकड़ की दर से मिलेगी क्षतिपूर्ति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है