मंजूर के ससुरालवालों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

सारठ थाना के अजय नदी किनारे हुई थी घटना

By RAMAKANT MISHRA | October 17, 2025 9:27 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी के पास एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने के पांच दिन बाद, मृतक मंजूर शेख के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता महफूज शेख ने पत्नी रबीना बीबी, उसका भाई संदीप मियां, मुस्तकिम मियां, मनरुद्दीन मियां, हदीश अंसारी, एनायत अंसारी, हसीना बीबी के विरुद्ध मारपीट कर हत्या कर पेड़ लटकाने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि बीते 12 अक्तूबर को उन्हें सारठ अजय नदी में पेड़ से लटका एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पेड़ से लटका शव उनके पुत्र मंजूर शेख का है. जिक्र है पोस्टमार्टम के दौरान शव को देखने पर पता चला कि उनके बेटे के शरीर में कई जख्म निशान हैं. शरीर के जख्म को देखने से लगता है कि ससुरालवालों ने उनके बेटे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नदी किनारे पेड़ में टांग दिया गया है. उन्होंने बतया कि मंजूर बीते दो वर्षों से सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सिंहनी गांव में जमीन खरीदकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था. मृतक के पिता ने साक्ष्य स्वरूप मारपीट का वीडियो भी वायरल होने की बात कही है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है