एलआइसी ऑफिस की पार्किंग के पास खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

एलआईसी कार्यालय की पार्किंग में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी

By AMRENDRA KUMAR | April 1, 2025 12:35 AM

देवघर. दोपहर करीब 12 बजे नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी कार्यालय की पार्किंग में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. तुरंत मामले की सूचना डायल 112 पर दी गयी. वहां से उक्त सूचना अग्निशमन कार्यालय को उपलब्ध कराया गया. सूचना मिलते ही प्रधान अग्निचालक बसंत कुमार महतो व अग्निचालक रविंद्र प्रसाद दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त स्कूटी में लगी आग बुझायी. घटना को लेकर बालमुकुंद माथुरी ने अग्निश्मन विभाग को एक सूचना उपलब्ध कराते हुए क्षतिपूर्ति के आकलन का आग्रह किया है. समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग जांच पड़ताल में जुटी है. आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन के प्रधान चालक ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के वजह से इस गर्मी में उक्त स्कूटी में आग लगी थी. हालांकि घटना में किसी के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है