Deoghar News : 17 लाख की साइबर ठगी में चाईबासा पुलिस की कार्रवाई, देवघर से एक आरोपित गिरफ्तार
चाईबासा जिले की पुलिस ने करीब 17 लाख रुपये के बड़े साइबर ठगी कांड में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपित साकिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
वरीय संवाददाता, देवघर : चाईबासा जिले की पुलिस ने करीब 17 लाख रुपये के बड़े साइबर ठगी कांड में सफलता हासिल की है. देवघर पुलिस की मदद से चाईबासा की टीम ने जिले के खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में छापा मारा और कांड के अप्राथमिकी आरोपित साकिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान टीम ने आरोपित के पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चाईबासा पुलिस आरोपित को अपने साथ ले गयी. हालांकि छापेमारी टीम ने अधिकारिक रूप से कोई जानकारी देने से परहेज किया. सूत्रों के अनुसार, साकिर को मुफ्फसिल थाना, चाईबासा कांड संख्या 185/2025 में अप्राथमिकी आरोपित के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि देवघर की खागा थाना पुलिस के सहयोग से की गयी इस कार्रवाई में टीम को अहम सफलता मिली है. मामला चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजुड़ी नरसंडा गांव के रिटायर कर्मी परमेश्वर पूर्ति से जुड़ा है. 10 नवंबर 2025 की रात करीब नौ बजे अज्ञात नंबर से आये फोन कॉल में साइबर अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया, बान्दा कुरला, मुंबई के पेंशन विभाग का अधिकारी बनकर जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने का झांसा दिया था. कॉल करने वाले ने बैंक खाता और जरूरी विवरण हासिल कर लिया था. इसके बाद दो बैंक खातों से पांच किस्तों में कुल 16.92 लाख रुपये उड़ा लिये गये. इसमें दो बार में पांच-पांच लाख रुपये, दो बार में तीन-तीन लाख रुपये और पांचवीं बार में 92 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी. जब पीड़ित के फोन पर लगातार निकासी के मैसेज आने लगे, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने मुफ्फसिल थाना चाईबासा में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद शुरू हुई जांच में पुलिस साकिर की तलाश में थी. उसी क्रम में चाईबासा पुलिस देवघर पहुंची और यहां सफल छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब ठगी गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान में जुटी है. हाइलाइट्स चाईबासा पुलिस ने देवघर में छापा मारकर एक अप्राथमिक आरोपित को पकड़ा आरोपी साकिर अंसारी के पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल जब्त ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अपडेट के नाम पर निकाले गये थे 16.92 लाख रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
