deoghar news : एम्स के आयुष बिल्डिंग में अमृत फार्मेसी के बढ़ेंगे काउंटर, समय पर मिलेगी दवाइयां

एम्स के ओपीडी में अमृत फार्मेसी से मरीजों को दवाइयां लेने में शाम सात तक बज जा रहे हैं. इसे देखते हुए एम्स प्रबंधन ने ओपीडी से अमृत फार्मेसी को आयुष बिल्डिंग में शिफ्ट करने के साथ-साथ काउंटर भी बढ़ाने का निर्णय लिया है.

By AMARNATH PODDAR | August 14, 2025 10:32 PM

संवाददाता, देवघर : एम्स के ओपीडी में अमृत फार्मेसी से मरीजों को दवाइयां लेने में शाम सात तक बज जा रहे हैं. इसे देखते हुए एम्स प्रबंधन ने ओपीडी से अमृत फार्मेसी को आयुष बिल्डिंग में शिफ्ट करने के साथ-साथ काउंटर भी बढ़ाने का निर्णय लिया है. आयुष बिल्डिंग में अमृत फार्मेसी के काउंटर की संख्या बढ़ायी जायेगी, जिसमें मरीजों को समय पर दवाइयां मिल जायेगी. आयुष बिल्डिंग में अमृत फार्मेसी का फर्नीचर व काउंटर बना लिया गया है. इसके साथ ही आयुष बिल्डिंग में प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र को भी शिफ्ट कर दिया जायेगा. दोनों काउंटर बढ़ा दिये जायेंगे. वर्तमान में प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र से दवाइयां लेने मरीजों को रैन बसेरा जाना पड़ता है. ओपीडी से रैन बसेरा की दूरी की वजह से मरीज व उनके परिजनों की परेशानी को देखते हुए आयुष बिल्डिंग में ही प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का काउंटर चालू कर दिया जायेगा. 31 अगस्त तक आयुष बिल्डिंग में अमृत फार्मेसी व प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का काउंटर चालू करने की तैयारी है. दोनों काउंटर चालू होने से मरीजों को कुल एक साथ 12 काउंटर में आसानी से दवाइयां मिल जायेगी. मरीज व उनके परिजनों को दवाइयों के लिए लंबे समय तक कतार में नहीं लगना पड़ेगा. आयुष बिल्डिंग में अभी जांच व रजिस्ट्रेशन की सुविधा चल रही है. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने एजेंसी को हर हाल में 31 अगस्त तक तक दवाइयों का काउंटर खोलने का निर्देश दिया है. आयुष बिल्डिंग के पीछे काउंटर खोले जायेगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है