फर्जी फेसबुक आइडी से आपत्तिजनक टिप्पणी, साइबर थाने में शिकायत

जसीडीह सिनेमा हॉल के समीप चाय - पान दुकान चलाने वाले मिथिलेश यादव ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत साइबर थाने में दी है. साइबर थाना प्रभारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 10:48 PM

वरीय संवाददाता, देवघर जसीडीह सिनेमा हॉल के समीप चाय – पान दुकान चलाने वाले मिथिलेश यादव ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत साइबर थाने में दी है. साइबर थाना प्रभारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है. कहा है कि एक युवक ने उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया है व उनके और उनके परिवार सहित अन्य लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है. शुक्रवार सुबह जब अपनी फेसबुक आइडी खोली तो उसी वक्त रवि नाम के व्यक्ति ने अपने फर्जी आइडी से उसके साथ का फोटो अपलोड कर दिया. उसके व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है. रवि की आईडी को अपने फेसबुक से खोलकर देखा तो वह रोजाना उसके व अन्य लोगों के बारे में अभद्र भाषा में टिप्पणी लिख रहा है. यह भी लिखा है कि कुछ असामाजिक तत्वों से रेकी करा रहा है. यह भी शिकायत में जिक्र है कि ऐसे में अगर मिथिलेश सहित उसके परिवार के लोगों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो सारी जिम्मेदारी आरोपित की होगी. वर्तमान में चुनाव आचार संहिता लागू है, जिसका उल्लंघन भी हो रहा है. मामले में फर्जी आईडी वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग किया है. आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी का सारा स्क्रीनशॉट भी साइबर थाने को उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version