Deoghar news : गैंगस्टर अमन साहू का करीबी आकाश उर्फ मानू को सिमडेगा से मधुपुर जेल में किया गया शिफ्ट
एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने के बाद उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. उसके करीबी माने जाने वाले बंदी आकाश राय उर्फ मानू राय को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल में शिफ्ट कराया गया.
प्रभात खबर टोली, देवघर/मधुपुर : एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने के बाद उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. उसके करीबी माने जाने वाले बंदी आकाश राय उर्फ मानू राय को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल में शिफ्ट कराया गया. इससे संबंधित आदेश 13 मार्च को जारी हुआ था. कोर्ट ने सिमडेगा जेल में बंद आकाश राय को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधुपुर जेल में शिफ्ट करने को कहा था. इसी आदेश के आलोक में आकाश राय को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में मधुपुर उपकारा में पहुंचाया गया. सिमडेगा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी के दौरान आकाश राय ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी थी. आकाश के मौखिक निवेदन और अभिलेख को देखने के बाद कोर्ट ने सिमडेगा उपकारा अधीक्षक को निर्देश दिया था कि किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. आकाश राय को सिमडेगा से मधुपुर जेल में शिफ्ट करने का इससे पहले भी आदेश दिया जा चुका था, लेकिन पूर्व में वह कई कारणों का हवाला देकर सिमडेगा जेल में ही रह गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
