सौ सालों से वैदिक विधि से बसबुटिया में माँ दुर्गा की पूजा

dulhn ki tarh saja maa jgdmba ka drbar

By LAXMAN CHOUDHARY | September 28, 2025 7:24 PM

सोनारायठाढी / दुर्गा पूजा का त्यौहार प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है, आज वेदी पर विराजमान होगी माँ दुर्गा जिसको लेकर रविवार को पंडित व पुजारी के द्वारा माँ बेलवरनी को विधिपूर्वक निमंत्रण दिया गया, पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के द्वारा आज बेलवरनी माँ की पूजा की गई, माँ दुर्गा की पूजा, पाठ, आरती व माँ जगदम्बा की गीत से प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया, जिसको लेकर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा की माँ दुर्गा की पूजा धूमधाम से किया जा रहा है, सोनारायठाढी बाजार समेत आस पास के सैकड़ो लोग माँ दुर्गा की प्रतिमा पूजन के लिए पहुंचते है, माँ दुर्गा की पूजा को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, माँ दुर्गा की गीत संगीत से माहौल भक्तिमय हो गया है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है