वज्रपात के दौरान खुले में मुर्गे की तरह बैठने की दी सलाह

आकाशीय बिजली एवं वज्रपात से बचाव, सावधानियां एवं उपचार के लिए दी सलाह

By LILANAND JHA | May 24, 2025 7:26 PM

सारवां. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को एनडीआरएफ की ओर से आपदा से निपटने को लेकर लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख फुकनी देवी उपस्थित रही. वहीं, टीम लीडर अंकुश बाबू के नेतृत्व में टीम के सुजीत कुमार, सहदेव मिश्रा, विजय कुमार, सत्यदेव यादव की ओर से आपदा प्रबंधन व बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने वज्रपात से बचने को लेकर बताया कि यदि आप घर में हैं तो बिजली का कनेक्शन काट दें, सभी पलक खोल देना है, मोबाइल को बंद कर दें, खिड़की दरवाजे बंद करें, साथ ही अगर पानी का नल को बंद कर बेड पर शांत होकर बैठ जायें. यदि खुले स्थान में घिर गये तो समूह में नहीं रहना है, खेत तालाब आदि से निकल जाना है. पेड़ के पास नहीं रहना है, किसी लोहे की सामग्री को शरीर से टच नहीं करें व पोल और ऊंचाई से भी दूर रहने की सलाह दी गयी. साथ ही आकाशीय बिजली एवं वज्रपात के दौरान अधिक खुले स्थान में पड़ गये तो मुर्गे की तरह कुकड़ू अवस्था में बैठने की सलाह दी. इस दौरान प्रशिक्षक ने कहा कि यदि आप गाड़ी के अंदर है तो पूरी तरह से शीशा बंद करके मेटल पार्ट को बिना टच किये क्लच ब्रेक से पैर हटाकर सीट पर बैठ जाना है. वहीं, सर्प दंश से बचाव के बारे में बताया गया. कहा अगर सांप काट ले तो झाड़ फूंक न कर सीधे अस्पताल जायें. साथ ही इस दौरान मरीज को चलने फिरने खाना पीना नहीं देना चाहिए. सर्प के काटे स्थान में साफ पानी या साबुन से धुलाई किया जा सकता है. किसी को हार्ट अटैक आने पर सीपीआर विधि से हृदय गति को पुनर्जीवित करने को लेकर प्रशिक्षण के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गयी. किसी दुर्घटना में मुख्य रूप से खून के बहने से रोकने का तरीका बताया. इस अवसर पर आग लगने, पानी से बचने का विस्तारपूर्वक प्रायोगिक जानकारी दी. उपस्थिति लोगों को कहा दामिनी एप डाउनलोड करने से वज्रपात आपदा के 20 मिनट पूर्व इसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से मिल जाती है. प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन के चरण, तैयारी प्राकृतिक आपदा प्रबंधन,

भूकंप, बाढ़, तूफान, सूखा आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उपाय की जानकारी टीम ने दी. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा, बीएओ विजय कुमार देव, बीएचओ डॉ एस टोप्पो, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप राय, बीपीओ अनूप कुमार राय, पंचायत सचिव निम्न चंद्र मंडल, संजय मंडल महिम अंसारी, शालिनी कुमारी, मुखिया मुबारक अंसारी, सुलेखा देवी, एनडीआरएफ टीम के सुजीत कुमार, सहदेव मिश्रा, विजय कुमार, सत्यदेव यादव थे.——-

सारवां में एनडीआरएफ ने आपदा से निपटने का दिया प्रशिक्षण

आकाशीय बिजली एवं वज्रपात से बचाव, सावधानियां एवं उपचार के लिए दी सलाह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है