Deoghar News : जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब हर जनजातीय गांव तक

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जनजातीय समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान की शुरुआत की जायेगी. आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर डीडीसी पियूष सिन्हा की अध्यक्षता में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी.

By AMARNATH PODDAR | September 8, 2025 7:41 PM

संवाददाता, देवघर : भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जनजातीय समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान की शुरुआत की जायेगी. आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर डीडीसी पियूष सिन्हा की अध्यक्षता में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. डीडीसी ने कहा कि केंद्र व राज्य की संयुक्त सहभागिता से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान को सफल बनायें. इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय व अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करना है. आदि कर्मयोगी अभियान एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य जिले के सभी जनजातीय ग्रामों में जनजातीय परिवर्तन के माध्यम से शासन को सशक्त बनाना है. इस अभियान के तहत जनजातीय समाज के वंचित वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाना व मुख्य धारा में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य होगा. देवघर के 10 प्रखंडों में 50 फीसदी से अधिक जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजाति बाहुल्य सभी गांवों में एसटी समुदायों को अपनी आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर अपने-अपने प्रखंड में प्रखंडस्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देंगे. इस मौके पर एसडीओ रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंदन दुबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, सभी प्रखंडों के बीडीओ, डीपीएम आदि थे. हाइलाइट्स आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू जनजातीय समुदाय के उत्थान में निभायें महत्वपूर्ण भूमिका : डीडीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है