Deoghar news : विधवा से दुष्कर्म के आरोप में रिश्तेदार गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जेल

मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के गंभीर आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को घटना के दो माह बाद गिरफ्तार कर लिया है.

By Shrawan | January 7, 2026 8:31 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के गंभीर आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को घटना के दो माह बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मिथुन राय के रूप में हुई है, जो पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी के भाई की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद महिला अपने घर में अकेली रह रही थी. इसी दौरान आरोपी रिश्तेदार का पीड़िता के घर आना-जाना बढ़ गया. आरोप है कि युवक ने महिला को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. कुछ समय तक दोनों के बीच संबंध सामान्य रहे, लेकिन बाद में जब महिला ने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो उसने साफ तौर पर शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता थाने मे दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है