Deoghar news : हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

जसीडीह थाने की पुलिस ने पुराने हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. मृतक की पत्नी ललिता देवी ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

By NISHIDH MALVIYA | January 9, 2026 8:50 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाने की पुलिस ने पुराने हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. पुलिस ने आरोपी थाना क्षेत्र के विशनपुर सलैया गांव निवासी बालेश्वर पुजहर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीते छह जून 2023 को गांव के हुरो उर्फ हुरन पुजहर गवाली पूजा में शामिल होने गया था, जहां आरोपी बालेश्वर पुजहर, नगर थाना क्षेत्र के सिंधवा गांव निवासी जैकी पुजहर, सलैया गांव निवासी गुडन पुजहर व लोचन पुजहर ने मिलकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी ललिता देवी ने थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज मामले में कहा थी कि 6 जून 2023 की रात को उसके पति घर पर थे. गांव के बालेश्वर पुजहर के घर पर गवाली पूजा हुआ था. पूजा में बालेश्वर के परिवार के सदस्य व उसके सगा-संबंधी पहुंचे थे. पूजा में शामिल होने हुरो उसके घर पहुंचे थे. सभी आरोपी आये और घर आने को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी. मारपीट के डर से वह उक्त स्थान से भाग कर अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा था, जहां आरोपी ने मिलकर उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. पुलिस ने पूर्व में ही घटना में शामिल तीन आरोपितों को जेल भेज दिया था. जबकि आरोपी बालेश्वर पुजहर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर आया हुआ हैं. सूचना मिलते ही थाना से एसआई उदय कुमार सिंह ने जवान के साथ आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है