Deoghar News : युवक व उसके दोस्त को चाकू मारकर किया घायल, दो मोबाइल भी छीना
जसीडीह थाना क्षेत्र के दो दोस्तों को कुछ लड़कों ने उठाकर सुनसान जगह ले जाकर उनलोगों को चाकू से मारकर घायल करने के बाद दो मोबाइल की छिनतई कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर सहित जसीडीह, मोहनपुर व अन्य थाना क्षेत्रों में इन दिनों ब्राउन शुगर जैसे नशे का प्रचलन युवाओं में काफी बढ़ गया है. नशे के खातिर युवा छिनतई सहित अन्य अपराध भी कर रहे हैं. इसी तरह का एक मामला शुक्रवार को सामने आया है. जसीडीह थाना क्षेत्र के दो दोस्तों को कुछ लड़कों ने उठाकर सुनसान जगह ले जाकर उनलोगों को चाकू से मारकर घायल करने के बाद दो मोबाइल की छिनतई कर ली. चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हुए जसीडीह थाना क्षेत्र के टावाघाट निवासी रवि कुमार को दोस्तों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत डॉक्टर ने खतरे से बाहर बतायी. उसके जख्म में टांके भी लगे हैं. घायल रवि ने बताया कि दोस्तों के साथ वह गोपालपुर की तरफ जा रहा था. उस क्रम में एक पेड़ के पास कुछ लड़के पूर्व से बैठे थे, जो बीएस जैसे नशे कर रहे थे. उनलोगों ने रोककर सभी दोस्तों को सुनसान स्थल खेत तरफ ले जाकर बाइक तोड़ दी. वहीं 10000 रुपये मांगने लगे. नहीं देने पर रवि के सिर पर चाकू मारकर घायल कर दिया व उसके दो मोबाइल छीन लिये. उसके छीने एक मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपये व दूसरी मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये है. रवि ने बताया कि उसके एक दोस्त अर्जुन को भी मारकर उनलोगों ने घायल कर दिया. आपस में वे लोग एक को विटू के नाम से पुकार रहे थे, जो सिंघवा की तरफ का रहने वाला है. घायल रवि के मुताबिक सभी बीएस नशा करने वाले हैं. हालांकि उनलोगों की उन बदमाश युवकों से कोई जान पहचान नहीं है. इस संबंध में घायल रवि ने बताया कि थाने में जाकर मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग करेगा, ताकि उसकी छिनतई हुए मोबाइल पुलिस बरामद करे और आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
