Deoghar news : ट्रेन में महिला की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में हुआ निधन
हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. महिला को जसीडीह स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
प्रतिनिधि, जसीडीह.. हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान अचानक एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म पर आरपीएफ ने उतार कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव की पहचान बिहार के बेगूसराय जिला के डंडारी थाना क्षेत्र के निवासी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. मृतिका अपने भाई सचिन कुमार व तीन माह की बच्ची के साथ जेएनएम की परीक्षा देने रांची गयी थी, जो परीक्षा देकर रांची स्टेशन पर ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अपने मायके खगड़िया जा रही थी. परिजन ने बताया कि ज्योति कुमारी शुक्रवार को रांची में परीक्षा में शामिल होने गयी थी. इसके बाद शनिवार की सुबह को रांची रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर खगड़िया स्टेशन के लिए यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी और वो बेहोश हो गयी. जसीडीह स्टेशन पहुंचे के बाद इसकी सूचना जसीडीह स्टेशन को दी गयी. वहीं घटना की सूचना पाकर आरपीएफ के एसआइ केके हांसदा सहित महिला आरपीएफ कर्मी के साथ ट्रेन की बोगी से उतारा और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल से इसकी जानकारी बैधनाथ धाम को दी गयी. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कराया. पूरे घटनाक्रम के दौरान छोड़ी बच्ची रो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
