महिला की सिरकटी शव बरामद मामले में चार हिरासत में

मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में डायन के संदेह में महिला

By BALRAM | December 2, 2025 8:31 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में डायन के संदेह में महिला की हुई निर्मम हत्या मामले में पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए देवीपुर, मधुपुर, मारगोमुंडा व करौं थाना क्षेत्र से तीन युवक और एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस का दावा है कि 65 वर्षीय कमली देवी के निर्मम हत्या मामले में कौन- कौन लोग संलिप्त थे, जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. बताया कि घटना के बाद पीड़िता के घर के आसपास रहने वाले अधिकांश लोग घर छोड़कर फरार है. घर में बुजुर्गों को छोड़ दिया है. इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण कुछ बात नहीं करना चाहते है. बताते चले कि अंधविश्वास के संदेह पर कमली देवी की निर्मम हत्या कर उसके शव को गौरी पहाड़ी पत्थर खदान में फेंक दिया गया था. एनडीआरएफ टीम के प्रयास से सिर कटी लाश खदान से बरामद किया गया था. अब तक मृतका का सिर बरामद नहीं किया जा सका है. मामले में नामजद 8 समेत 10 से 11 की गिरफ्तारी के प्रयासरत है. हिरासत में लिये गये चारों से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है