बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने पर जोर
विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कुर्मीडीह में बुधवार को विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार दास ने की. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे. उन्होंने कहा कि बच्चे रोजाना विद्यालय आयेंगे तो वे अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. बैठक में छात्रों की नियमित उपस्थिति, बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि, मैट्रिक का परीक्षाफल, विद्यालयों में शैक्षणिक अनुशासन, स्वच्छता व शिक्षा को सुदृढ़ करना और सरकारी विद्यालयों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. विद्यालय को व्यवस्थित रूप से संचालन करने के लिए शिक्षक और अभिभावक के बीच गहरा संबंध होना जरूरी है. विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन के लिए अभिभावकों को आगे आना होगा. बैठक में उत्कृष्ठ प्रदर्श करने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया. मौके पर सीओ यामुन रविदास, बीइइओ विनोद तिवारी, एपीओ संजय कुमार, बीपीओ ताहीर हुसैन, मुखिया पूजा कुमारी, बीआरपी मनोज नरौने समेत शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
