कोर्ट परिसर से रेलकर्मी की बाइक चोरी

रेलकर्मी की मधुपुर कोर्ट परिसर से बाइक की चोरी

By BALRAM | December 27, 2025 6:52 PM

मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर से शनिवार को रेलकर्मी अजय कुमार राणा का बाइक चोरों ने चोरी कर लिया. घटना को लेकर रेलकर्मी अजय कुमार राणा ने मधुपुर थाना में लिखित शिकायत दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक (जेएच15 एफ 8547) से दोपहर एक बजे मधुपुर कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को कोर्ट के मुख्य गेट के सामने खड़ी कर एसडीओ कार्यालय गये. थोडी देर बाद जब वे बाहर लौटे तो देखा कि जिस स्थान पर बाइक खड़ा की थी. वहां से बाइक गायब है. इसके बाद उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है