सीपीआइएम ने मनरेगा के स्वरूप में बदलाव के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

मधुपुर एसडीओ कार्यालय परिसर में किया गया विरोध प्रदर्शन

By BALRAM | December 22, 2025 6:55 PM

मधुपुर. एसडीओ कार्यालय के समक्ष सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला समिति के तत्वावधान में केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा के स्वरूप में बदलाव किये जाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीओ की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय को सौंपा, जिसमें कहा गया कि मनरेगा योजना ग्रामीण गरीबों को वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने के मूल उद्देश्य से शुरू की गयी थी. जिससे गांव के बेरोजगारों को आजीविका मिलती है. पार्टी नेताओं ने कहा कि वर्तमान में बिना व्यापक चर्चा के इस योजना के स्वरूप में बदलाव किया जा रहा है. जिससे इसकी मूल भावना कमजोर होगी. इन बदलावों को जनविरोधी और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध बताते हुए सीपीआइएम ने मांग की है कि मनरेगा के मूल स्वरूप को बरकरार रखा जाये और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की जाये. साथ ही राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाने की अपील किया गया. मौके पर प्रवीण शरण, सुरेश कुमार गुप्ता, मनोज झा, सुरेश हेंब्रम, सरयू दास, रमेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है