जिला समन्वयक ने आवास योजनाओं का किया निरीक्षण

सारठ की कैराबांध पंचायत सचिवालय में हुई बैठक

By RAMAKANT MISHRA | September 8, 2025 7:21 PM

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की कैराबांक पंचायत सचिवालय में सोमवार को जिला प्रशिक्षण समन्वयक अनुज भंडारी ने जनप्रतिनिधि, पंचायत सेवक के साथ एक बैठक की. इस दौरान समन्वयक भंडारी ने पीएम व अबुआ आवास योजना की समीक्षा की. साथ ही मुखिया सागर मंडल व पंचायत सेवक को समय पर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कई लाभुक आवास की राशि निकासी करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. ऐसे लाभार्थियों को जल्द कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करें अन्यथा उन लाभुकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बैठक के बाद जिला समन्वयक अनुज भंडारी ने पंचायत की लाभुक प्रीति देवी, संजय पहाड़िया, आशा देवी, उपासी देवी, चुल्लू पहाड़िया, लक्ष्मी देवी, समारी देवी के आवास का निरीक्षण किया और समय पर योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जो महीने पहले आवास का लिंटेल लेवल तक कार्य कर लिया गया, लेकिन दूसरा ओर तीसरा किस्त का भुगतान नहीं मिला है. साथ ही निर्माणाधीन आवास योजना ग्राम उपरबंधी मुंडा, ओझाडीह समेत विभिन्न गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया. लाभुकों को समय पर आवास योजना को पूर्ण करने को लेकर कई अहम निर्देश दिया है. मौके पर प्रखंड समन्वयक मोहन महरा, मुखिया सागर कुमार मंडल, ग्राम रोजगार सेवक सदानंद पंडित, पंचायत सहायक गौतम कुमार झा, मुकुंद कुमार, गणपति पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है