Deoghar News : सीएचसी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 823 लाभुकों ने कराया इलाज
मोहनपुर सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में कुल 823 लोगों ने इलाज कराया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन विधायक सुरेश पासवान, जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, जिप सदस्य गीता मंडल, मुखिया रंजीत प्रधान, मुखिया अजय दास व सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम लोगों को उनके घर के पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो और स्वास्थ्य मेला इसी दिशा में एक सार्थक पहल है. उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य मेले में आकर अपनी जांच कराने और योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. मेले में कुल 19 प्रकार के विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें रजिस्ट्रेशन, लैब जांच, एनसी जांच, बंध्याकरण, कुष्ठ, मलेरिया, आयुष्मान भारत, दंत चिकित्सा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं शामिल थे. लाभुकों ने विभिन्न स्टॉलों पर स्वास्थ्य जांच कराकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं. विधायक ने एक एम्बुलेंस सरकार से उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया. मौके पर डॉ अभिषेक कुमार, डॉ बी बनर्जी, डॉ दुर्गेश कुमार, डॉ चांदनी, डॉ सुनील, डॉ राजीव, जनार्दन मंडल, राजद नेता शिवकुमार, निशांत कुमार आदि उपस्थित थे. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कुल 823 लोगों ने इलाज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
