प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली प्रतिमा स्थापित को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा

By RAMAKANT MISHRA | October 31, 2025 10:30 PM

सारठ बाजार . प्रखंड क्षेत्र की बसहाटांड़ पंचायत अंतर्गत पहाड़पर धनवरिया गांव में नवनिर्मित बजरंबली मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. ढोल-बाजे के साथ कलश यात्रा में 151 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए धनवरिया गांव अजय नदी घाट पहुंची. जहां पंडित उत्तम तिवारी ने विधि-विधान के साथ देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर यजमान जलधर महतो को कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर पहुंची. वहीं, कलश यात्रा में दर्जनों युवाओं एवं ग्रामीणों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम, जय बजरंगबली, हर-हर महादेव के जय घोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया. वहीं, पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर व मूर्ति का शुद्धिकरण कराया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में मुखिया रणधीर राय, अशोक मांझी, सुनील यादव, नितेश राउत, रवींद्र सिंह, सुमन रजवार, दिलीप पंडित, उत्तम रजवार, अमर राउत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है