गरीब व बेसहारा के बीच बीडीओ ने बांटे कंबल
मारगोमुंडा में किया गया कंबल वितरण का आयोजन
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पंदनियां पंचायत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीडीओ शशि संदीप सोरेन व पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से गरीब, असहाय एवं वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति परेशान न हो. प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि सहायता समय पर सही लोगों तक पहुंचे. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
