मधुपुर : शिलान्यास समारोह से पहले मंत्री राज पलिवार के नाम का शिलापट्ट लोगों ने तोड़ा

मधुपुरः प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के शिलान्यास समारोह से पहले मंत्री राज पलिवार के नाम का लगा शिलापट्ट को कुछ लोगों ने रात को तोड़ दिया.बताया जाता है कि करोड़ों की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का शिलान्यास मंत्री श्री परिवार द्वारा शुक्रवार को किया जाना है.इसको लेकर सभी तैयारी पुरी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 11:58 AM

मधुपुरः प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के शिलान्यास समारोह से पहले मंत्री राज पलिवार के नाम का लगा शिलापट्ट को कुछ लोगों ने रात को तोड़ दिया.बताया जाता है कि करोड़ों की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का शिलान्यास मंत्री श्री परिवार द्वारा शुक्रवार को किया जाना है.इसको लेकर सभी तैयारी पुरी कर लिया गया था. लेकिन शिलान्यास से पूर्व शिलापट्ट तोड दिये जाने से राजनीति माहौल गरमा गया है. मंत्री के समर्थकों ने शिलापट्ट तोडे जाने का आरोप अपने ही पार्टी से जुडे प्रखण्ड प्रमुख समर्थकों पर लगाया है.

उधर प्रमुख बबीता देवी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में शिलान्यास समारोह होने जा रहा है जिसमें प्रमुख, उप प्रमुख व जिप का नाम शिलापट्ट में नहीं है. जिससे उनके समर्थक नाराज है, ऐसे में कोई भी समर्थक तोड सकता है.