मधुपुर में हाथियों का कहर, एक को कुचल कर मार डाला, पत्रकार घायल

मधुपुर : देवघर जिले के मधुपुर में हाथियों का कहर जारी है. हाथियों के झुंड ने आज एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया. हाथियों का झुंड मधुपुर बाजार के और निकट पहुंच गया है. हाथियों ने एक पत्रकार भोला तिवारी पर भी हमला कर दिया. इससे उसकी कमर टूट गयी. आज सुबह हाथियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 5:55 PM

मधुपुर : देवघर जिले के मधुपुर में हाथियों का कहर जारी है. हाथियों के झुंड ने आज एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया. हाथियों का झुंड मधुपुर बाजार के और निकट पहुंच गया है. हाथियों ने एक पत्रकार भोला तिवारी पर भी हमला कर दिया. इससे उसकी कमर टूट गयी. आज सुबह हाथियों ने फोटो लेने गये एक पत्रकार भोला तिवारी को हमला कर घायल कर दिया.

अब एक मैसेज से आप किसी गाड़ी के मालिक, मॉडल का जान सकेंगे ब्यौरा, इस नंबर पर करें ट्राइ