घरवाले गये थे होली खेलने, चोरों ने नगदी समेत जेवरात किया साफ

देवघर: नगर थानांतर्गत सत्संग चौक के समीप एक घर के लोग होली खेलने निकले थे और महज तीन घंटे के अंदर ही उनके घर में चोरी हो गयी. होली खेलकर परिजन वापस घर लौटे तब उनलोगों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद गृहस्वामी अमर वर्णवाल ने मोबाइल पर नगर थाना प्रभारी को कॉल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 9:30 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत सत्संग चौक के समीप एक घर के लोग होली खेलने निकले थे और महज तीन घंटे के अंदर ही उनके घर में चोरी हो गयी. होली खेलकर परिजन वापस घर लौटे तब उनलोगों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद गृहस्वामी अमर वर्णवाल ने मोबाइल पर नगर थाना प्रभारी को कॉल कर घटना की सूचना दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के निर्देश पर नगर थाना के एएसआइ जीके मित्रा घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. गृहस्वामी के अनुसार पांच बजे वे लोग अबीर खेलने निकले थे.

रात करीब आठ बजे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा पाया. अंदर में गोदरेज व उसके अंदर का लॉकर भी खुला था. लॉकर के अंदर में रखे नगदी 40,500 रुपये सहित सोने की 10 जेंट्स अंगूठी, 10 लेडिज अंगूठी, एक मंगल सूत्र, दो टीका, एक नथिया, दो जितवाहन लॉकेट, 10 जोड़ा कान का आभूषण, एक सोने की चेन व तीन जोड़ा चांदी पायल गायब था.

गोदरेज के अंदर का सामान आदि भी बिखरा हुआ था. गृहस्वामी ने बताया उपरोक्त सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा लिखित शिकायत नगर थाना में दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. गृहस्वामी ने बताया कि करीब तीन लाख से अधिक की चोरी हुई.