Deoghar News : बाबा मंदिर में 80 हजार श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल
शुक्रवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भागलपुर के नाथनगर से आये आकर्षक व सुंदर कांवर ने भादो माह के समापन की आहट दिला दी.
संवाददाता, देवघर : शुक्रवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भागलपुर के नाथनगर से आये आकर्षक व सुंदर कांवर ने भादो माह के समापन की आहट दिला दी. इस तरह के भव्य कांवर का आगमन अढ़इया मेला तक होता रहेगा. ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते-गाते कांवरिये बाबा नगरी पहुंचे. कांवरियों का दल मंदिर परिसर में देर रात तक गाजे-बाजे पर नृत्य कर मंगलकामना करता रहा. इधर, शुक्रवार को बाबा मंदिर में भक्तों की कतार ओवरब्रिज से बाहर तक फैल गयी. सुबह चार बजे जैसे ही बाबा मंदिर का पट खुला, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी. इस दौरान पट बंद होने तक 6583 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण किया. वहीं, सामान्य कतार से पूजा करने वालों को तीन से चार घंटे का समय लग रहा था, जबकि कूपनधारी श्रद्धालु आधे घंटे में जल अर्पित कर पा रहे थे. दिनभर में करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर आस्था प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
