सरकारी शौचालय से विदेशी शराब की 52 बोतलें पुलिस ने की जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

मधुपुर पुलिस ने सरकारी शौचालय से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस टीम ने बताया कि शराब स्टॉक कर अवेध तरीके से तस्करी करने के साथ ही बिक्री की जाती थी. पुलिस ने बाइक भी जब्त की है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:29 PM

मधुपुर . शहर के स्टेशन रोड स्थित सरकारी शौचालय से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मामले में डंगालपाड़ा निवासी राजन यादव को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा ने अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन रोड में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम गठित कर सरकारी शौचालय में छापेमारी की गयी. सरकारी शौचालय से व्हिस्की 375 एमएल की बोतल 6 पीस, 180 एमएल की 17 पीस, व्हिस्की 180 एमएल की बोतल 15 पीस, व्हिस्की 180 एमएल की बोतल 9 पीस, व्हिस्की 180 एमएल की बोतल दो पीस, व्हिस्की 180 एमएल की बोतल तीन पीस मिलाकर कुल 52 विभिन्न कंपनियों की शराब की बोतलें जब्त की है . मौके से एक बाइक नंबर ( एमबी एलएचए 10 एएसडीएचए-092 के अलावा दो हजार नकद और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में मधुपुर पुलिस ने डंगालपाड़ा निवासी राजन यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक टेकलाल महतो, रिजर्व गार्ड विशेश्वर यादव और निशिकांत भैया शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश कुमार गोराई व अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version