Deoghar news : बाबा नगरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 50 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. वहीं प्रशासनिक भवन के रास्ते से 5756 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जल अर्पित किया.
संवाददाता, देवघर . बाबा बैद्यनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सुबह से लेकर शाम तक जलार्पण के लिए भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर के चारों ओर देखी जा रही हैं. प्रशासन की ओर से मंदिर का पट तय समय पर बंद हो, इसके लिए ओवरब्रिज का मुख्य द्वार शाम चार बजे तक बंद कर दिया जा रहा है. सोमवार को तड़के से ही बाबा नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु अपने-अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना में लीन दिखे. खासकर मुंडन संस्कार कराने वालों की संख्या अधिक रही. मंदिर परिसर के अलावा अन्य छोटे मंदिरों के बरामदों में भी भक्तों को मुंडन और विविध अनुष्ठान करते देखा गया.आम कतार से जलार्पण करने में भक्तों को तीन घंटे तक का समय लग रहा था, जबकि कूपनधारी भक्त लगभग एक से सवा घंटे में गर्भगृह तक पहुंच पा रहे थे. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया. वहीं प्रशासनिक भवन के रास्ते से 5756 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जल अर्पित किया. मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
