Deoghar News : निगम क्षेत्र के 48 छठ घाटों की होगी सफाई, दीपावली से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य
छठ पर्व को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक विशेष बैठक हुई. इसमें निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी 48 छठ घाटों की साफ-सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था व कचरा निस्तारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.
संवाददाता, देवघर : छठ पर्व को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक विशेष बैठक हुई. इसमें निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी 48 छठ घाटों की साफ-सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था व कचरा निस्तारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि दीपावली से पहले सभी प्रमुख छठ घाटों की सफाई का कार्य पूरी तरह संपन्न कर लिया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली के दो दिन बाद तक शेष सभी घाटों की सफाई कार्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जाये. साथ ही सभी नगर प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के घाटों की दैनिक निगरानी करें और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, एइ पारस कुमार, एइ वैदेही शरण, सभी वार्ड जमादार व एमएसडब्ल्यूएम के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इन तालाबों व घाटों की होगी विशेष सफाई
बैहरा बांध, संथाली मुहल्ला छठ घाट, कजरिया कॉलोनी छठ घाट, जनार्धन कॉलोनी छठ घाट, रामबाग कॉलोनी छठ घाट, रूपसागर बांध छठ घाट, रूपसागर पूर्वी भाग छठ घाट, नौका बांध छठ घाट, बड़का बांध छठ घाट, सारमुल डढ़वा नदी छठ घाट, चांदपुर डढ़वा नदी छठ घाट, कुंजीसार डढ़वा नदी छठ घाट, बदनाटिल्हा डैम छठ घाट, धर्मपुर दुबे तालाब छठ घाट, हनुमान नगर जमुनिया बांध छठ घाट, कालीपुर तालाब छठ घाट, रतनपुर हेटलाडी छठ घाट, गोपालपुर डढ़वा नदी छठ घाट, दास टोला छठ घाट, मंगल तालाब छठ घाट, नंदन पहाड़ तालाब छठ घाट, दुर्गा बाड़ी तालाब छठ घाट, सुरातिलौना डढ़वा नदी छठ घाट, हिरणा डढ़वा नदी छठ घाट, साहबपोखर छठ घाट, हरदलाकुंड तालाब छठ घाट, सलौनाटांड़ छठ घाट, जलसार तालाब छठ घाट, शिवगंगा छठ घाट, भुरभुरा मोड़ छठ घाट, छत्तीसी तालाब छठ घाट, छत्तीसी पार्क तालाब छठ घाट, हाथी पहाड़ छठ घाट, रामपुर तालाब छठ घाट, रमेश तालाब छठ घाट, पुनसिया तालाब छठ घाट, पोद्दार तालाब छठ घाट, संजय यादव तालाब छठ घाट, बादल सिंह तालाब छठ घाट, हरिशरणम् कुटिया छठ घाट, गोशाला छठ घाट, माथाबांध तालाब छठ घाट, जालान पार्क छठ घाट, ठाढ़ी दुलमपुर तालाब छठ घाट, नौलखा तालाब छठ घाट, बांधडीह तालाब छठ घाट एवं हथगढ़ छठ घाट.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
