मांगों के समर्थन में कृषक मित्रों का प्रखंडों में धरना
फोटो : अमरनाथ में कृषक मित्र के नाम सेसंवाददाता, देवघरविभिन्न मांगों के समर्थन में कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने प्रखंडों में धरना दिया. इस राज्यव्यापी आंदोलन में कृषक मित्रों ने बीडीओ के माध्यम सरकार तक अपनी मांग पत्रों को भेजा. मांगों में मुख्य रुप से कृषक मित्रों के लिए शिक्षित न्यूनत्तम […]
फोटो : अमरनाथ में कृषक मित्र के नाम सेसंवाददाता, देवघरविभिन्न मांगों के समर्थन में कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने प्रखंडों में धरना दिया. इस राज्यव्यापी आंदोलन में कृषक मित्रों ने बीडीओ के माध्यम सरकार तक अपनी मांग पत्रों को भेजा. मांगों में मुख्य रुप से कृषक मित्रों के लिए शिक्षित न्यूनत्तम मजदूरी के बराबर मानदेय लागू करने की मांग, कृषक मित्रों का स्थायीकरण किया जाये. महासंघ ने चेतावनी दी है कि सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन करते हुए एक मार्च को सड़क जाम किया जायेगा. मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष कृषक मित्र महासंघ का धरना जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में हुआ. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कृषक मित्र कृषि विकास संबंधित सरकार के सभी कार्यों में लगातार सहयोग कर रही है. किसानों को तकनीकी खेती के अलावा केसीसी ऋण दिलाने, खाद-बीज वितरण में सहयोग करने का कार्य कृषक मित्र कर रहे हैं. कृषक मित्र सरकार व किसानों के बीच एक पुल का कार्य कर रही है. बावजूद कृषक मित्रों के मानदेय का निर्धारण नहीं किया गया है. नयी सरकार भी कृषक मित्रों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो प्रदेश नेतृत्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक मार्च को जिले भर के कृषक मित्रा सड़क जाम करेंगे. जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को अन्य प्रखंडों में भी धरना में भाग लिया. धरने के बाद बीडीओ शैलेंद्र रजक को ज्ञापन सौंपा गया. धरने में मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष काशी मंडल, जिला प्रवक्ता कमल यादव, प्रखंड सचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष अनिल राउत, उमाकांत मंडल, परमानंद सिंह, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, बरुण मिश्रा, हरेराम यादव, अखिलेश्वर यादव, नकुल तांती, श्याम सुंदर ठाकुर व बबलू राउत समेत कई कृषक मि थे.
