फाइनांसर मिलन समारोह का आयोजन

फोटो सिटी में हैदेवघर. मारुति सुजुकी और रिलायबल इंडस्ट्रीज देवघर के तत्वावधान में फाइनांसर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांस, इंडसइंड बैंक फाइनांस, चोला मंडलम, श्रीराम फाइनांस, वनांचल ग्रामीण बैंक, आसीआइसीआइ आदि कंपनियों ने भाग लेकर अपने-अपने ब्याज दरों व ग्राहकों की सुविधाओं के बारे में चर्चा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

फोटो सिटी में हैदेवघर. मारुति सुजुकी और रिलायबल इंडस्ट्रीज देवघर के तत्वावधान में फाइनांसर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांस, इंडसइंड बैंक फाइनांस, चोला मंडलम, श्रीराम फाइनांस, वनांचल ग्रामीण बैंक, आसीआइसीआइ आदि कंपनियों ने भाग लेकर अपने-अपने ब्याज दरों व ग्राहकों की सुविधाओं के बारे में चर्चा की. साथ ही नये सत्र में कुछ स्पेशल स्कीम को लाने पर भी विचार विमर्श किया. रिलायबल इंडस्ट्रीज के सेल्स मैनेजर अजय प्रसाद ने फाइनांसर व डीलर के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ग्राहक सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पारदर्शिता बनायी जाये. इस मौके पर प्रवीण झा अमीत कुमार, वाइके दुबे, मानस झा उपस्थित थे. टीम लीडर सौरभ सिन्हा ने धन्यवाद दिया.