देवीपुर में 2147 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा
केंद्रों पर 2147 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा
देवीपुर. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से रविवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में नवसाक्षरों के लिए बुनियादी सह आकलन जांच परीक्षा आयोजित की गयी. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 57 स्कूलों में प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ देवीपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमरखास, फुलकरी, भारतीडीह आदि स्कूल में सेंटर बनाया गया था, जिसमें कुल 2147 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निरीक्षण भी किया. परीक्षा केंद्रों में विक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैनात किया गया था. मौके पर मो मंजर हुसैन, गोपाल सिंह, नरेश दास, नीरज कुमार, देवनारायण दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
