प् ा्रतिनिधि, पालोजोरी
फसल काटने को लेकर दो पक्षांे मंे विवादप्रतिनिधि, पालोजोरी थाना क्षेत्र के बगदाहा पंचायत स्थित घोड़ादाहा गांव मंे गुरुवार को धान काटने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष के रायसन मुर्मू ने पालोजोरी थाने में सूचना दी है. उन्होंने बताया है कि पुराने विवाद को लेकर उसके द्वारा लगायी गयी […]
फसल काटने को लेकर दो पक्षांे मंे विवादप्रतिनिधि, पालोजोरी थाना क्षेत्र के बगदाहा पंचायत स्थित घोड़ादाहा गांव मंे गुरुवार को धान काटने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष के रायसन मुर्मू ने पालोजोरी थाने में सूचना दी है. उन्होंने बताया है कि पुराने विवाद को लेकर उसके द्वारा लगायी गयी धान की फसल को जबरन बाबूधन हेंब्रम द्वारा बार-बार काटने का प्रयास किया जाता रहा है. जो इस वर्ष भी किया जा रहा है. गुरुवार को बाबूधन हेंब्रम ने कुछ बाहरी लोगांे को लाकर जबरन धान को काटने का प्रयास किया़ इधर बाबूधन हेंब्रम का कहना है कि जमीन उसकी है, इसलिए फसल पर उसका हक है़ ग्रामीण उसके खेत को जबरन कब्जा किये हुए हैं़ जब भी वह धान का फसल काटने की कोशिश करता है ग्रामीण जबरन इसका विरोध करते हैं़ इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एसपी को भी जानकारी दी गयी़ एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पालोजोरी थाने को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया़ एएसआइ ब्रह्मेश्वर पाठक ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों को धान काटने से रोकते हुए कागजात के साथ शुक्रवार को थाने में उपस्थित होने को कहा़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
