देवघर : अगहन मास नवान्न तिथि को लेकर बाबा मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधि पूर्वक पूजा करने के उपरांत खप्पड़ को जलाया गया. मालूम हो की यह परंपरा मंदिर में अंग्रेजों के जमाने से ही चली आ रही है. दोनों मंदिरों में अब फाल्गुन मास के पूर्णिमा तिथि पर विधि पूर्वक पूजा-पाठ के उपरांत नगर कुमारी बटुक भोज के बाद खप्पड़ पूजा को संपन्न किया जायेगा. परंपरा अनुसार दिन रात खप्पड़ में अग्नि प्रज्वलित रहेगी. मान्यता है चार महीने तक खप्पड़ में लकड़ी दान करने का विशेष महत्व है.
नवन्न तिथि पर मां काली मंदिर में ख्प्पड़ जलाना हुआ प्रारंभ
देवघर : अगहन मास नवान्न तिथि को लेकर बाबा मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधि पूर्वक पूजा करने के उपरांत खप्पड़ को जलाया गया. मालूम हो की यह परंपरा मंदिर में अंग्रेजों के जमाने से ही चली आ रही है. दोनों मंदिरों में अब फाल्गुन मास के पूर्णिमा तिथि पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है