Deoghar news : मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए बसकुपी हाइस्कूल का चयन
बंसकूपी हाइस्कूल का चयन मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए होने पर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है. बेहतर सफाई व्यवस्था के कारण स्कूल को उपलब्धि मिली है.
करौं . प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंसकुपी में छात्र-छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों ने रोजाना साफ सफाई अभियान चलाकर एक मिसाल कायम की है, जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का चयन मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए किया गया है. पुरस्कार के लिए चयनित होने की खुशी में शुक्रवार को विद्यालय की प्रभारी इंदु कुमारी की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को सफाई पर ध्यान देने का जोर दिया. इधर स्कूल की उपलब्धि पर अभिभावकों में खुशी देखी जा रही है. अभिभावकों की ओर से भी सफाई अभियान में हरसंभव सहायता दिये जाने का भी भरोसा दिया जा रहा है. स्वच्छता अभियान से छात्र-छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों को संदेश दिया कि साफ-सफाई रहने से बीमारी नहीं होती है. वही इस अभियान में बीइइओ विनोद कुमार तिवारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी कनीय अभियंता सुमित प्रकाश, संकुल साधन सेवी उदय कुमार राय ने भी हरसंभव सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
