Deoghar News : श्रावणी मेला से पहले चालू हो जायेगा देवघर-रोहिणी रेल बाइपास : सीएओ
पूर्व रेलवे के मुख्य एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी-निर्माण (सीएओ/सीओएन) मनोज खान ने शुक्रवार को जसीडीह सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देवघर-रोहिणी बाइपास के निर्माणाधीन रेलवे लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये.
प्रतिनिधि, जसीडीह : पूर्व रेलवे के मुख्य एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी-निर्माण (सीएओ/सीओएन) मनोज खान ने शुक्रवार को जसीडीह सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देवघर-रोहिणी बाइपास के निर्माणाधीन रेलवे लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन रेलवे लाइन के अंतर्गत जसीडीह थाना रोड, मथुरापुर, दुमका रेलवे ओवरब्रिज पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही जहां तक रेलवे लाइन बिछायी गयी है, उसका भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह बाइपास रेलवे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. देवघर स्टेशन से ट्रेनों का रिवर्सल करना पड़ता है. बाइपास से ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी में सहायता मिलेगी तथा देवघर स्टेशन से आसनसोल डायरेक्ट ट्रेन जायेगी. इससे लोगों को समय की बचत होगी व रेल परिचालन सुचारू होगा. साथ ही ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, जिससे बैद्यनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. इस परियोजना को मार्च-अप्रैल तक चालू करने का लक्ष्य था, लेकिन रॉक कटिंग में आ रही तकनीकी परेशानियों के कारण काम में देरी हुई है. इससे परियोजना करीब तीन-चार माह पीछे जा सकका है. हालांकि श्रावणी मेला से पहले बायपास लाइन के चालू होने की संभावना है. देवघर और रोहिणी में भी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां काम कर रहे अभियंता और कर्मी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं. काम के दौरान पत्थरों को काटने में बहुत परेशानी हो रही है. इसके बावजूद भी सभी कर्मी पूरी सुरक्षा के साथ काम कर रहे हैं. इस मौके पर विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स पूर्व रेलवे के मुख्य एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी-निर्माण ने किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
