Deoghar news : चौड़े एफसी ने लिटिल ब्वॉय दुमका को चार गोल से हराकर जीता खिताब

पालोजोरी के भुरकुंडी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चौड़े एफसी ने दुमका के लिटिल ब्वॉय टीम को चार गोल से हरा कर खिताब अपने नाम किया.

By UDAY KANT SINGH | January 15, 2026 11:05 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी. प्रखंड के भुरकुंडी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चौड़े एफसी ने दुमका के लिटिल ब्वॉय टीम को चार गोल से हरा कर खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट का आयोजन भुरकुंडी युवा क्लब ने किया था. प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया था. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विजेता टीम चौड़े एफसी को नकद 15000 रुपये, जबकि उपविजेता टीम लिटिल ब्वॉय को नकद 10000 रुपए का पुरस्कार दिया गया. बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए चौड़े एफसी के फार्वड खिलाड़ी राजन चौड़े को फाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. राजन को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. फाइनल मुकाबले में रेफरी के रूप में रामेश्वर हेंब्रम, संदीप मुर्मू व महेश चौड़े ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुरस्कार वितरण के दौरान विधायक उदय शंकर सिंह सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, समाज सेवी असीम दास, दीपक भगत, राजू हेम्ब्रम सहित दर्जनों जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद थे. ॰विधायक चुन्ना सिंह में विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत ॰भुरकुंडी में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित हुई तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है