उत्पाद विभाग ने शराब के साथ पांच लोगों को लिया हिरासत में
फोटो कुंदन के फोल्डर से कैप्सन : छापेमारी टीम के साथ हिरासत में लिये गये लोग व जब्त शराब. – शहर से सटे बलियाचौकी व मोहनपुर के तिरनगर इलाके में की छापेमारी संवाददाता, देवघर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआइ देवीलाल टुडु के नेतृत्व में छापेमारी दो अलग-अलग स्थलों में की गयी. […]
फोटो कुंदन के फोल्डर से कैप्सन : छापेमारी टीम के साथ हिरासत में लिये गये लोग व जब्त शराब. – शहर से सटे बलियाचौकी व मोहनपुर के तिरनगर इलाके में की छापेमारी संवाददाता, देवघर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआइ देवीलाल टुडु के नेतृत्व में छापेमारी दो अलग-अलग स्थलों में की गयी. विभागीय टीम ने सबसे पहले देवघर-सारवां रोड स्थित बलियाचौकी इलाके में छापेमारी कर 50 पाउच देशी शराब के साथ कोकिल मंडल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं मोहनपुर थानांतर्गत तिरनगर पुजहरडीह गांव में टीम ने छापेमारी कर 10 लीटर चुआनी शराब व 20 किलो जावा महुआ बरामद किया है. जबकि शराब बिक्री करने के आरोप में ममता पुजहर व धनेश्वर पुजहर के साथ -साथ शराब पीने वाले राजू कापरी व पवन राउत को हिरासत में लिया है. कोकिल मंडल से बरामद शराब के पाउच पर झारखंड उत्पाद का मार्का लगा हुआ था. इधर, छापेमारी टीम में शामिल एसआइ ने बताया कि उक्त तीनों व्यक्ति बगैर लाइसेंस के शराब बिक्री कर रहे थे. टीम में सीताराम उरांव, संजय टुडू, मो हसनैन खां सहित 10 से अधिक होमगार्ड जवान शामिल थे.
