एक महीने में तीन रेल डकैती

देवघर: अपराधियों के लिये जसीडीह-पटना रेलखंड लूटखंड बनता जा रहा है. अपराधी आराम से ट्रेन पर चढ़ते हैं और घटना को अंजाम देकर आसानी से उतर कर चले जाते हैं. बावजूद इन घटनाओं पर रोक लगा पाने में रेलवे विफल है. ... इस रेल खंड पर यात्रियों की सुरक्षा पूर्णत: भगवान भरोसे है. जसीडीह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 6:29 AM

देवघर: अपराधियों के लिये जसीडीह-पटना रेलखंड लूटखंड बनता जा रहा है. अपराधी आराम से ट्रेन पर चढ़ते हैं और घटना को अंजाम देकर आसानी से उतर कर चले जाते हैं. बावजूद इन घटनाओं पर रोक लगा पाने में रेलवे विफल है.

इस रेल खंड पर यात्रियों की सुरक्षा पूर्णत: भगवान भरोसे है. जसीडीह से पटना की तरफ जाने वाली व बरौनी-बेगुसराय जाने वाली ट्रेनों में एस्कोर्ट पार्टी चलती ही नहीं है. अगर कुछ दूर तक रेलवे का एस्कोर्ट जाता भी है तो वह भी लाठी पार्टी. हाल के दिनों में जसीडीह से पटना के बीच ट्रेन में डकैती कांड की यह तीसरी घटना है.