Deoghar News : स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 13 स्कूली टीमों का चयन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की शाम को केकेएन स्टेडियम में देशप्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.

By AJAY KUMAR YADAV | August 12, 2025 9:27 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की शाम को केकेएन स्टेडियम में देशप्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. इसके लिए सूचना भवन के सभागार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की चयन समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया. इस दौरान ऑडिशन में 21 से अधिक टीमें उपस्थित हुई, जिनमें से प्रस्तुति के लिए 13 स्कूली टीमों का चयन किया गया है. इसके अलावा चयनित सभी टीमों की सूची 14 अगस्त को जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पट्ट में प्रकाशित की जायेगी. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व भक्तिमय प्रस्तुति कर चयन से पूर्व अपना ऑडिशन दिया. इसमें डीपीआरओ व समिति के सदस्य डीइओ बिनोद कुमार, कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी आभा कुमारी, रामनंदन सिंह व रामसेवक सिंह गुंजन ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति को देखने के पश्चात उसके मानदंडों के आधार पर अलग-अलग दलों का चयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है