बरहड़वा-साहेबगंज रेलखंड पर घंटों देरी से चल रही हैं ट्रेनें, जानें वजह

तालझारी : झारखंड के बरहड़वा-साहेबगंज रेलखंड के महराजपुर रेलवे फाटक के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. इसकी वजह से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ. इस लाइन पर चलने वाली अप और डाउन ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 8, 2019 10:42 AM

तालझारी : झारखंड के बरहड़वा-साहेबगंज रेलखंड के महराजपुर रेलवे फाटक के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. इसकी वजह से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ. इस लाइन पर चलने वाली अप और डाउन ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.

जानकारी के अनुसार, कल्याणी पंचायत के धनवान मेहंदी की पुत्री सोनिया कुमारी (15) रेलवे लाइन के किनारे से विद्यालय जा रही थी. इसी क्रम में वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी. सूचना मिलते ही मृतक छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

हादसे की वजह से ब्रह्मपुत्र मेल, दादर एक्सप्रेस, मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों विलंब से खुलीं.

Next Article

Exit mobile version