भागलपुर : विवि कर्मियों की कलम बंद हड़ताल, कामकाज ठप

भागलपुर : टीएमबीयू में बिहार राज्य विवि कर्मचारी महासंघ ने एसीपी व एमएसीपी की मांग को लेकर गुरुवार को कलम बंद हड़ताल की. विवि के कर्मचारी प्रशासनिक भवन में धरना पर बैठे रहे. विवि के सभी शाखा में कामकाज ठप रहा. विवि की कई महत्वपूर्ण फाइल पर काम नहीं हुआ. शुक्रवार को भी विवि कर्मी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2019 4:05 AM

भागलपुर : टीएमबीयू में बिहार राज्य विवि कर्मचारी महासंघ ने एसीपी व एमएसीपी की मांग को लेकर गुरुवार को कलम बंद हड़ताल की. विवि के कर्मचारी प्रशासनिक भवन में धरना पर बैठे रहे. विवि के सभी शाखा में कामकाज ठप रहा. विवि की कई महत्वपूर्ण फाइल पर काम नहीं हुआ. शुक्रवार को भी विवि कर्मी कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे.

संगठन के विवि अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, सीनेट कर्मचारी सदस्य बलराम सिंह, संगठन नेता रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार उनलोगों को भी सातवां वेतन लाभ में शामिल करे. एसीपी व एमएसीपी का लाभ विवि कर्मियों को दिया जाये. मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन होगा. धरना में विवि के सभी तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version