देवघर : स्टॉक में मिली हेरफेर, 50 लाख की करवंचना

देवघर : बुधवार की शाम शहर के पांच प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग का सर्वे शुरू हुआ है. आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर पीके विश्वास के पीके विश्वास के नेतृत्व में 50 सदस्यीय टीम ने सर्वे दोपहर दो बजे से चालू किया. सर्वे बजरंगी चौक स्थित मोदी इंटर प्राइेज, शुभ लाभ इंटर प्राइजेज, गोलय ट्रेडिंग, बाजार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 9:29 AM
देवघर : बुधवार की शाम शहर के पांच प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग का सर्वे शुरू हुआ है. आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर पीके विश्वास के पीके विश्वास के नेतृत्व में 50 सदस्यीय टीम ने सर्वे दोपहर दो बजे से चालू किया. सर्वे बजरंगी चौक स्थित मोदी इंटर प्राइेज, शुभ लाभ इंटर प्राइजेज, गोलय ट्रेडिंग, बाजार स्थित शिव ट्रेडिंग व रुचि ट्रेडिंग में की जा रही है.
ये सभी मार्बल, टाइल्स, हार्डवेयर व पाइप व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठान हैं. आयकर विभाग के अनुसार इन प्रतिष्ठानों द्वारा लगातार कम आय दिखाकर टैक्स जमा करने की सूचना विभाग को मिल रही थी. इन चार प्रतिष्ठानों में अलग-अलग टीम ने बुक्स ऑफ अकाउंट, क्रय-विक्रय पंजी, स्टॉक पंजी, कैशबुक समेत जीएसटी के फाइलों को खंगाला.
इस दौरान स्टॉक में भारी हेरफेर मिली है. गुरुवार रात तक करीब पांच प्रतिष्ठानों में करीब 50 लाख रुपये की करवंचना लगाये जाने की संभावना जतायी है. सर्वे देर रात तक चलता रहा. सर्वे के दौरान लेन-देन व आयकर रिटर्न की रकम का मिलान किया गया, इसमें आयकर रिटर्न कम दाखिल करने के कई साक्ष्य पाये गये हैं.
माल की खरीद-बिक्री व स्टॉक के अनुसार होने वाली आय को कम दर्शाते हुए टैक्स जमा करने की सूचना विभाग को मिल रही थी. इन प्रतिष्ठानों के व्यवसाय पर पिछले कई माह से आयकर विभाग की नजर थी. विभाग के वरीय अधिकारी सीधे तौर पर आयकर विभाग को पेश किये जाने वाली लेखा-जोखा पर नजर बनाये हुए थे. सर्वे में आयकर अधिकारी एस भट्टाचार्य, एसके सुमन, एसएम चौधरी समेत व इंस्पेक्टर राजकुमार समेत पुलिस बल थे.

Next Article

Exit mobile version