देवघर : सोशल साइट पर गलत मैसेज भेजा, तो युवती ने लगायी फांसी

देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक युवती को उसके एक परिचित लड़के द्वारा कई साल से तंग किया जा रहा था. इस बीच युवती की शादी तय हुई, तो लड़के ने उसके रिश्तेदार को सोशल साइट के जरिये गलत मैसेज भेज दिया. इसी से परेशान उक्त युवती ने लोकलज्जा के भय से रहस्यमय परिस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 9:59 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक युवती को उसके एक परिचित लड़के द्वारा कई साल से तंग किया जा रहा था. इस बीच युवती की शादी तय हुई, तो लड़के ने उसके रिश्तेदार को सोशल साइट के जरिये गलत मैसेज भेज दिया. इसी से परेशान उक्त युवती ने लोकलज्जा के भय से रहस्यमय परिस्थिति में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. इस बीच परिजनों को मामले की भनक लगी, तो युवती को फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे भर्ती करा दिया. समाचार लिखे जाने तक युवती को आइसीयू में भरती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार उसकी हालत गंभीर है. 72 घंटे तक वेट एंड वाच की स्थिति गयी है, लेकिन उसका पल्स व बीपी नॉर्मल हो चुका है. ऐसे में उसका खतरा टल चुका है.

परिजनों का कहना है कि वर्ष 2016 में नगर थाने में शिकायत के बाद लड़के ने दोबारा गलती नहीं करने का बांड भरा था. कुछ माह शांत रहने के बाद पुन: यह हरकत शुरू कर दिया. परिजन उस लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई कराने का आग्रह करेंगे.