देवघर : पर्यटन स्थलों की खूबसूरती पर गंदगी का ग्रहण

देवघर : मंगलवार को देवघर के पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़, तपोवन, नंदन पहाड़ आदि जगहों पर देवघर व आसपाससे हजारों लोगों ने नववर्ष पर जश्न मनाया गया. लोगों ने नॉन वेज से लेकर पुआ-पकवान छक कर खाया. लेकिन, बुधवार को गंदगी पर्यटन स्थलों पर पसरी रही. पर्यटन स्थलों के आसपास की गंदगी की सफाई करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2019 7:06 AM
देवघर : मंगलवार को देवघर के पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़, तपोवन, नंदन पहाड़ आदि जगहों पर देवघर व आसपाससे हजारों लोगों ने नववर्ष पर जश्न मनाया गया. लोगों ने नॉन वेज से लेकर पुआ-पकवान छक कर खाया. लेकिन, बुधवार को गंदगी पर्यटन स्थलों पर पसरी रही. पर्यटन स्थलों के आसपास की गंदगी की सफाई करने वाला कोई नहीं था.
पर्यटन स्थल पर साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं होने की वजह से पर्यटकों को दूसरे दिन परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, नंदन पहाड़ पर सुबह-सुबह दौड़ लगाने व व्यायाम कर सेहत बनाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पर्यटन स्थलों पर सफाई व डस्टबिन की व्यवस्था नहीं: नंदन पहाड़ व त्रिकुट पहाड़ पर डस्टबिन का प्रबंध नहीं रहने के कारण पिकनिक स्पॉट पर लोग गंदगी छोड़कर चले गये. वहीं दूसरे दिन सफाई नहीं होने से पर्यटन स्थलों की खूबसूरती पर दाग लग रहा था.

Next Article

Exit mobile version