दो दिवसीय करियर व एजुकेशन फेयर आज से

देवघर: प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय करियर व एजुकेशन फेयर का उदघाटन बुधवार को सेंट्रल प्लाजा देवघर में होगा. फेयर का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र व देवघर कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह संयुक्त रूप से करेंगे.... दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न हिस्सों के प्रतिष्ठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 11:39 AM

देवघर: प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय करियर व एजुकेशन फेयर का उदघाटन बुधवार को सेंट्रल प्लाजा देवघर में होगा. फेयर का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र व देवघर कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह संयुक्त रूप से करेंगे.

दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न हिस्सों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगा कर छात्र-छात्राओं को करियर व एजुकेशन के विभिन्न आयामों एवं रोजगार के नये-नये अवसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी. फेयर का मुख्य प्रायोजक जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा है.

यूनिवर्सिटी पार्टनर के रूप में फरीदाबाद की मानव रचना, नॉलेज पार्टनर के रूप में कोलकाता की जीआइएस ग्रुप, पार्टनर के रूप में दिल्ली की एक्यूरेट एवं एकेडमिक पार्टनर के रूप में निलय हैं.