Deoghar news : विभिन्न विभागों में कुल 1201 आवेदन जमा, 905 आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निबटारा

नगर निगम की ओर से आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार’ अभियान के तहत सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को वार्ड संख्या 19 से 24 तक के नागरिकों के लिए केकेएन स्टेडियम में शिविर लगाया गया.

By Sanjeev Mishra | November 26, 2025 7:34 PM

संवाददाता, देवघर. नगर निगम से आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार’ अभियान के तहत सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया . बुधवार को वार्ड संख्या 19 से 24 तक के नागरिकों के लिए केकेएन स्टेडियम में भव्य शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उपनगर आयुक्त सागरी बराल, रवि केशरी सहित निर्वतमान वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. शिविर में कई जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को सीधे परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत लाभुकों को जॉब कार्ड दिये गये. वहीं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 21 पथ विक्रेताओं को पंद्रह हजार, 23 पथ विक्रेताओं को 25 हजार और दो पथ विक्रेताओं को 50 हजार बिना किसी गारंटी के ऋण स्वीकृत किये गये. इसके अलावा जन्म–मृत्यु पंजीकरण के 203 आवेदनों में से 169 का तत्काल निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 151 नागरिकों की निःशुल्क जांच की गयी. सभी विभागों में कुल 1201 आवेदन जमा हुए, जिनमें से 905 आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निबटारा किया गया. नगर आयुक्त ने उपस्थित नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिया. उप नगर आयुक्त सागरी बराल ने लोगों से ज्यादा संख्या में ऐसे शिविरों का लाभ उठाने की अपील की. जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जन- कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए नागरिकों से अधिक लाभ लेने की बात कही. *सेवा का सप्ताह सफल के तहत निगम ने जनता को दी सेवाओं की त्वरित सौगात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है