आंधी-बारिश से आम व लत्तेदार सब्जी को नुकसान

देवघर : आंधी व बारिश से जिले में आम व लत्तेदार सब्जी को नुकसान पहुंचा है. कृषि वैज्ञानिक पीके सिंह के अनुसार तेज आंधी से आम लगभग 15 से 20 फीसदी झड़ गया है. इससे आम की कुल उपज में कमी आयेगी. बारिश के साथ कुछ हिस्से में ओले भी पड़े हैं, इससे लत्तेदार सब्जियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:02 AM

देवघर : आंधी व बारिश से जिले में आम व लत्तेदार सब्जी को नुकसान पहुंचा है. कृषि वैज्ञानिक पीके सिंह के अनुसार तेज आंधी से आम लगभग 15 से 20 फीसदी झड़ गया है. इससे आम की कुल उपज में कमी आयेगी. बारिश के साथ कुछ हिस्से में ओले भी पड़े हैं, इससे लत्तेदार सब्जियों में करैला, कद्दू, झींगा को नुकसान पहुंचा है.